नई दिल्ली- मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। यहाँ अब तक 890 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अब तक 49 लोगों की जान भी जा चुकी है। इंदौर पुलिस महकमे में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जूनी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी ने दम तोड़ दिया। वो कोरोना संक्रमित थे और अरविन्दों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। थाने के एएसआई जो इंस्पेक्टर चंद्रवंशी के साथ ही कार्यरत थे उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उनका भी इलाज चल रहा है।
कल ही पंजाब के एक एसीपी की कोरोना से मौत हुई थी। देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों में ये संक्रमण कोरोना मरीजों को बचाने या उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के कारण हो रहा है। कई इलाकों में निजामुद्दीन के जमाती अब भी चुके हुए हैं और इन्हे ढूंढने या पकड़ने के लिए मेडिकल की टीम के साथ-साथ पुलिस की भी जरूरत पड़ रही है ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी मेडिकल टीम की तरह खास किट उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: