नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 896 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है। यही सब देख लगता है कि लाकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और माना जा रहा है कि लाकडाउन की अवैध और बढ़ाई जाएगी। कई राज्य इसे बढ़ाने पर सहमति भी जता चुके हैं। इस बीच, ओडिशा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने वाला पंजाब देश का दूसरा राज्य भी हो गया है। पंजाब ने एक मई तक, जबकि ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया है।
Post A Comment:
0 comments: