नई दिल्ली: तबलीगी जमात में शामिल 441 कोरोना के संदिग्ध मरीजों ने दिल्ली सरकार के सभी तैयारियों को पलीता लगा दिया है। दिल्ली सरकार को अंदाजा नहीं था कि एक साथ इतने मरीज अस्पताल पहुँच जाएंगे। मरकज से निकाले गए 441 से अधिक संदिग्ध मरीजों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ अचानक भीड़ से डाक्टर और नर्सें भी परेशान हैं।
जाकर मिली है कि लगभग 100 डाक्टर 14 घंटे तक काम कर रहे हैं। संदिग्ध जमाती मरीज अब इन्ही डाक्टरों के भरोसे हैं और अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं जबकि अभी कुछ देर पहले जमात के मुखिया का आडियो वाइरल हुआ जिसमे उन्होंने कहा था कि डाक्टर बोले तब भी मस्जिद जाना मत छोड़ना। जानकारी के मुताबिक इस जमात में शामिल हुए 1541 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 441 अस्पताल में हैं। 1107 में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए।
Post A Comment:
0 comments: