फरीदाबाद: लॉकडाउन के दौरान सरकारी शराब के ठेके बंद हैं जिसका शराब तस्कर और कुछ शराब के ठेकेदार बड़ा फायदा उठा रहे हैं। देशी शराब भी 400 रूपये बोतल बिक रही है और अंग्रेज़ी शराब भी कम से कम तीन गुना दाम पर बिक रही है। फरीदाबाद के लगभग हर हिस्से से शराब की तस्करी की सूचनाएँ आ रहीं हैं और सूचनाओं को सच मानकर चलें तो फरीदाबाद से दिल्ली में भी शराब सप्लाई की जा रही है।
अभी कुछ देर पहले सराय पुलिस ने बार्डर के पास कुछ युवको को शराब के साथ पकड़ा जो दिल्ली की तरफ जा रहे थे तो अब कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक युवक शराब के साथ पकड़ा गया है। फिलहाल छोटे तस्कर ही पकडे जा रहे हैं। तमाम बड़े लोग गोदामें खाली कर चुके हैं, तमाम ठेकेदार ठेके खाली कर चुके हैं और कर भी रहे हैं। अगर गोदाम वाले गोदाम और ठेके वाले ठेके न खाली करते तो इन तस्करों को शराब न मिलती। लकडाउन के दौरान कुछ लोगों ने कई-कई करोड़ रूपये शराब से कमाए हैं।
Post A Comment:
0 comments: