नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के कानपुर के में पिछले तीन दिनों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 60 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तबलीगी जमात के छिपे हुए सदस्यों के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये नकद इनाम का ऐलान किया है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने कहा है कि तबलीगी जमातियों के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम का दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो जमात से आये थे वो अब भी कहीं छुपे हुए हैं और वो अपने परिवार सहित अपने आस पास के लोगों के लिए खतरा हैं। अपने समाज के लिए खतरा हैं इसलिए ऐसे लोगों को छुपाने वाले भी समाज के लिए खतरा हैं और कोई भी ऐसे जमातियों की सूचना देगा तो उसे दस हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: