नई दिल्ली: तबलीगी जमात के लोग डाक्टरों और नर्सों को क्यू निशाना बना रहे हैं ये समझ से परे है क्यू कि डाक्टर और नर्सें तो उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल उनकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस जमात के लोगों की करतूतों से इनके समाज के अच्छे लोग शर्मशार हो रहे हैं। अब दिल्ली से ही एक मामला आ रहा है जहाँ LNJP अस्पताल में Quarantine किये गये तबलीगी जमात से आये मरीज मोहम्मद आरिफ ने महिला डॉक्टर के साथ बदतमीज़ी की।मामले की शिकायत पुलिस से की गयी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiXBC3P10IAkWhl7ZmiDbXHuolZvczYIxzB8wegvrKjsNheiHXrtkTdUUY5emR3ACGifnaehpdt81JRDijZ6672VCXllygvaORgRA8GvdwxNDJBN65ygEsHtg5zgovPUiHXs0zdmK1RKEX3h3ox_38LKyYoNxbgeD6jdyl8VOLD_eEsiHs5zcB_9U5fTqY/s16000/haryanaabtak_ad2.jpg)
पुलिस के पास पहुँची महिला डाक्टर, कहा बदतमीजी कर रहा है जमाती मरीज मोहम्मद आरिफ
Jamati-Delhi-Hospital
Post A Comment:
0 comments: