नई दिल्ली: वो पैसे के लिए काम कर रहे हैं और वो कहीं भी किसी के भी बुलावे पर जा रहे हैं और अब वो कोरोना फ़ैलाने लगे हैं। हाल में एक नाई ने 6 लोगों में कोरोना फैलाया था तो अब अपने उस्तरे से पांच पुलिसकर्मियों में भी कोरोना फैला दिया है। कहा जा रहा है कि इस नाई ने कई बड़े पुलिस अधिकारियों की भी सेविंग की थी जिसकी जांच पड़ताल चल रही है।
ये खबर मध्य प्रदेश के जबलपुर की है जहाँ पाँचों पुलिसकर्मियों ने एक नाई से सेविंग करवाई थी और टेस्ट के बाद पाँचों पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कि नाई ने कइयों की सेविंग और कटिंग की थी और वो भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। 5-6 दिन पहले खरगौन से भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक नाई ने संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग-शेविंग की थी। इसके बाद एक ही गांव के छह लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
Post A Comment:
0 comments: