पलवल, 15 अप्रैल। जिलाधीश एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने हथीन नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक नया केस सामने आने पर वार्ड संख्या 11 को कंटेनमेंट जोन व अन्य 12 वार्डों सहित साथ लगते पांच गांव नामत: पचानका, अंधरौला, धीरनकी, दीनपुरा व बुराका को बफर जोन घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने तथा जिलावासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जिलाधीश ने इस क्षेत्र में जिला कंटेनमेंट प्लान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रोटोकोल को लागू करने के आदेश जारी किए है।
उपायुक्त ने कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स की पांच टीमों को डोर टू डोर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। इन टीमों के सुपरविजन के लिए एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व दो सीडीपीओ भी नियुक्त की गई है। सभी टीम सिविल सर्जन के दिशा-निर्देश पर कार्य करेंगी। वहीं नगर पालिका की ओर से शहरी क्षेत्र को व विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र को पूरी तरह सेनेटाइज कराया जाएगा। इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही सभी विभागों को कंटेनमेंट प्लान में निर्धारित कार्य करने होंगे। वहीं एसडीएम हथीन वकील अहमद इस क्षेत्र के ओवर आल मजिस्ट्रेट होंगे।
Post A Comment:
0 comments: