चंडीगढ़, 24 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से कोरोना की जंग मे पंचायतों के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की है, इससे प्रत्येक देशवासी का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने स्वयं भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तर्ज पर कोरोना की जंग में उत्तम कार्य करने पर प्रदेश की पंचायतो के कार्य को सराहा है।
श्री आर्य ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, बिजली, खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ सफाई कर्मियों व सभी विभागों के श्रेष्ठ कार्यों की बदौलत कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
उन्होंने कोरोना बचाव व संक्रमण को फैलने से रोकने के कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ साथ पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करने में सहयोग कर रही हैं। फिर भी आमजन को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का और ज्यादा प्रभावी रूप से पालन करने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके।
Post A Comment:
0 comments: