नई दिल्ली- तीन हफ्ते से ज्यादा समय से देश में पूर्ण लाकडाउन चल रहा है। स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडिया और सफाईकर्मी सहित देश के सक्षम लोग देश की सेवा कर रहे हैं। ऐसे समय में तमाम लोगों के बड़े दिल भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे समय में ये भी मांग की जा रही है कि कुछ विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों को दोगुना वेतन दिया जाए तो ऐसे समय में ये भी देखा जा रहा है कि रात-दिन काम करने वाले अपने वेतन तक कोरोना फंड में दान कर दे रहे हैं।
हरियाणा के रोहतक जिले के पुलिस विभाग के 1772 अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपने मार्च माह के वेतन से दान देकर कुल 23,61,883/- रुपये हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में जमा करवाए। तस्वीर में निरीक्षक प्रवीन कुमार व उप.नि. राकेश मणी ने अपना मार्च माह का पूरा वेतन दान किया। साथ में गुरुग्राम के सदर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर जिहोने मार्च के तीसरे हफ्ते में ही अपना दो महीने का वेतन कोरोना फंड में दान किया था।
Gurugram: @gurgaonpolice मैं तैनात निरीक्षक नवीन पराशर ने कोरोनर राहत कोष में दो महीने का वेतन देने की पहल की। @cmohry @police_haryana @Live_Hindustan @DC_Gurugram #hatsofyou #niceiniciative #StayAtHomeSaveLives #Coronafighters pic.twitter.com/NTVhQMtN7S— Gaurav chaudhary (@gaurav5155) March 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: