चंडीगढ़, 18 अप्रैल- कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए गए आह्वान के परिणामस्वरूप कई स्वयंसेवी और गैर-सरकारी संस्थाएं हरियाणा कोरोना राहत कोष में योगदान के लिए आगे आई हैं। इसी कड़ी में, आज प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व जननायक जनता पार्टी के जिला पानीपत प्रधान सुरेश काला की अगुवाई में खण्ड मडलौडा, जिला पानीपत के गांव बाल जाट्टान की ग्राम पंचायत ने 10.50 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
गांव की सरपंच श्रीमती सरिता देवी ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को इस राशि का चैक सौंपा। इस मौके पर मडलौडा के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री सुमित बख्शी, गांव के पंच श्री राजेश नैन, श्री सत्यवान कश्यप, श्री रणबीर और श्री विजय राठी भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: