चंडीगढ़, 20 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने जनसाधारण को किसी भी अनधिकृत स्रोत से शराब न खरीदने की सलाह दी है क्योंकि इस तरह की अवैध शराब नकली, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और प्राणघातक हो सकती है।
आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद 27 मार्च, 2020 से शराब की खुदरा दुकानें बंद कर दी गई हैं और राज्य सरकार ने 27 मार्च के बाद प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने की अनुमति नहीं दी है।
उन्होंने बताया कि हालांकि, शराब की खुदरा दुकानें बंद होने के बाद अवैध शराब की बिक्री के मामले ध्यान में आए हैं तथा आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस समेत राज्य सरकार की कई एजेंसियां ऐसी अवैध शराब की बिक्री रोकने के काम में लगी हुई हैं। इसलिए मौजूदा हालात को देखते हुए, जनसाधारण को ऐसे किसी भी अनधिकृत स्रोत से शराब न खरीदने की सलाह दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि अगर अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री समेत ऐसी कोई भी गतिविधि सामने आती है तो इसे संबंधित उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) या पुलिस विभाग के ध्यान में लाया जाना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: