Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोना से मिलकर लड़ेंगी हरियाणा की सभी राजनीतिक पार्टियां

Haryana-CM-Meeting-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 8 अप्रैल- हरियाणा की सभी राजनैतिक पार्टियों ने मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज हुई एक बैठक में वित्तीय संकट के बावजूद सरकार द्वारा कोरोना से निपटने तथा किसानों की फसलों की सरकारी खरीद करने के लिए किए जा रहे विस्तृत प्रयासों की सराहना करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय किया कि  आगे चलते हुए कोरोना को हराने तथा इस दौरान हर हरियाणवी की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास हर कीमत पर सरकार करती रहे और ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी दलों के नेताओं एवं कार्यकताओं द्वारा एकजुट होकर किया जाएगा।

        बैठक में सभी विधायकों द्वारा एक वर्ष के लिए अपने मासिक वेतन में से कम से कम 30 प्रतिशत, राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपनी क्षमता अनुसार तथा पूर्व विधायकों द्वारा अपनी पैंशन में से हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में अंशदान देने, सरकार द्वारा नि:संकोच ऋण लेने तथा तहसीलों में सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते हुुए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करने जैसे अनेक विषयों पर आम सहमति बनी।

        बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, जिला प्रशासन तथा सामाजिक संस्थानों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत तथा सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा 70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सहयोग हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में देने की प्रशंसा की गई।

        बैठक में यह आम सहमति भी बनी कि भविष्य में कर्मचारियों के वेतन तथा अंशदान बारे सरकार को कर्मचारी संघो से विचार विमर्श करके आम सहमति बनानी चाहिए। सभी राजनैतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे सभी सरकार के साथ है।

        मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से अपील की कि संकट की इस घड़ी में इस महामारी से निपटने के लिए सभी पार्टियों के कार्यकर्ता राजनीति से ऊपर उठ कर बूथ लेवल तक सामाजिक सोैहार्द बना कर एकजुटता से कार्य करें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी हरियाणावासी भूखा न सोए।

        मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्ष व अन्य राजनैताओं से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों पर चर्चा की और सभी राजनेताओं ने मुख्यमन्त्री की इस पहल का तहे-दिल से स्वागत किया।

        वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उप मुख्यमन्त्री श्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा, जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री निशान सिंह, इनैलो के विधायक श्री अभय सिंह चौटाला, हरियाणा लोक हित पार्टी के विधायक श्री गोपाल कांडा ने भी विचार रखे और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में हर कदम पर सरकार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: