Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

श्री सिद्धदाता आश्रम में सविधि मना हनुमान जन्मोत्सव

Happy-birthday-hanuman-ji
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में श्री हनुमान जयंती सविधि मनाई गई। मंदिर आम भक्तों के लिए बंद है लेकिन यहां पर समस्त पूजा अर्चना पुजारियों द्वारा निर्बाध जारी है। सभी पुजारी और आचार्य जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं।

आज श्री हनुमान जयंती के अवसर पर सविधि पूजन एवं अभिषेक संपन्न किया गया। इस विधि को आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के अधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने संपन्न किया। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन भक्तों के आचार्य कहे जाने वाले, सेवा के पर्याय कहे जाने वाले रामदूत बजरंगबली जिन्हें हम दुष्टों का दलन करने वाले हनुमान कहते हैं, उनका जन्म हुआ था।

श्री गुरु महाराज ने कहा कि श्री हनुमान चिंरजीव माने जाते हैं। हमने आज उनके जन्मोत्सव पर अभिषेक एवं पूजन करते हुए प्रार्थना की कि वह पृथ्वी पर आए संकट से जीव मात्र को उबारें। आपको बता दें कि श्री सिद्धदाता आश्रम प्रारंभ से ही लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहा है। वहीं प्रशासन के साथ मिलकर हजारों लोगों को भोजन आदि प्रदान कर रहा है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: