नई दिल्ली- मंदिर हो या मस्जिद, चर्च हो या गुरुद्वारा यहाँ हमेशा अच्छी बातें सिखाई जाती हैं लेकिन निजामुद्दीन के मकरज की जमात में शामिल होने वालों को शायद कुछ अलग ही सिखाया गया है। ये लोग कहीं थूक रहे हैं तो कहीं कुछ और कर रहे हैं। हद तो जब हो गई जब गाजियाबाद के एमजीएम अस्पताल में क्वारंटाइन में रखे गए 13 जमातियों ने महिला मेडिकल स्टाफ के साथ अश्लील हरकतें करने लगे और उन पर यह भी आरोप है कि वे बिना पैंट के घूम रहे हैँ, जिससे नर्सों और अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमओ) ने पुलिस से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि इंदौर में भी जमातियों को संरक्षण देने वालों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला कर दिया था। दिल्ली में क्वारंटाइन में रखे गए जमात के लोगों पर डॉक्टरों पर थूकने की बात सामने आई थी।ताजा मामला गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती जमातियों का है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि जमाती वार्ड के अंदर अश्लील गाने सुनते हैं । अर्ध नग्न घूमते हैं और महिला कर्मचारियों से बीड़ी-सिगरेट तक मांगते हैं। नर्स व अन्य महिला मेडिकल स्टाफ को देखकर फब्तियां भी कसते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि ऐसे हालात में इनका इलाज करना संभव नहीं है।
Horrible. CMO Ghaziabad has written to @Uppolice complaining that the #TabligiJamaat men in the hospital are roaming around partially nude (without trousers), making vulgar signs, listening to inappropriate music & demanding cigarettes which is making work for nurses difficult.🤦♂️ pic.twitter.com/8Odr7PXyX5— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: