फरीदाबाद, 14 अप्रैल। कोरोना जैसी विश्व महामारी से जहाँ पूरी दुनिया जुझ रही है, वहीँ पर जिला फरीदाबाद में सामाजिक संस्थाएं इस महामारी से जुझने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करने में जुटी हुई हैं। यह वक्तव्य मंगलवार को उपायुक्त यशपाल ने अपने कार्यालय में सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गये दान उपरांत कहे।
उन्होंने बताया की गीता मंदिर, सेक्टर-15 के प्रधान व जनरल सेक्रेटरी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रूपये का चेक दिया। इसी कड़ी में रूद्र श्री राम ने डीसीएम श्री राम इंडस्ट्री द्वारा उपायुक्त कार्यालय में प्रशासन के लिए 800 लीटर हैंड सैनीटाईजर दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में सामाजिक संस्थाए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही हैं। इस अवसर पर श्री राम कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मधुकर व अशोक सिंह मोजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: