फरीदाबाद: आज दिनांक 14.04.2020 को महेंदर वर्मा, ए०सी०पी०, सेट्रल ने विपिन यादव, सचिव मार्किट कमेटी, फरिदाबाद के साथ सेक्टर- 16, फरीदाबाद स्थित अनाज मंडी में गेहूँ की सरकारी खरीद के सन्दर्भ में व्यापरमंडल के आढ़तियों के साथ विचार विमर्श किया एवं तैयारियों का जायज़ा लिया| इस अवसर पर मार्किट कमेटी, फरीदाबाद से अनिल कुमार, नीलामी अभिलेखक, देवराज, नीलामी अभिलेखक, आशीष कुमार, नीलामी अभिलेखक एवं पुलिस प्रशासन से अमित कुमार, एस०एच०ओ०, दयानंद, चौकी इन्चार्ज तथा अनाज मंडी व्यापार मंडल के सभी आढ़ती उपस्थित थे|
इस अवसर पर सचिव विपिन यादव ने अनाज मंडी के सभी आढ़तियों को निर्देश दिए की वे सभी खरीद के दौरान अपनी-अपनी दुकानों पर मास्क, सेनीटाइज़र तथा दस्तानों का प्रयोग अपने तथा अपने पल्लेदारों व किसानों द्वारा करना सुनिश्चित करेगें| विपिन यादव, सचिव, मार्किट कमेटी, फरीदाबाद ने यह बताया कि गेहूँ की सरकारी खरीद दिनांक 20.04.2020 से शुरू होगी और साथ ही सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे सभी अपना अनाज पूर्णतः सूखा कर लाये तथा Social Distancing बना कर प्रशासन का सहयोग करे| मार्किट कमेटी, फरीदाबाद द्वारा आज पुलिस प्रशासन के सहयोग से सेक्टर- 14, 15 तथा 15A में स्थित फल और सब्जी बेचने वाले 10 दुकानदार/रेहड़ी वालो द्वारा फल और सब्जी का निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने पर 8,000/- रुपये का जुर्माना किया| सभी फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदार/रेहड़ी वालो को यह सूचित किया जाता है कि यदि कोई भी फल और सब्जी बेचने वाला दुकानदार/रेहड़ी वाला भविष्य में फल व सब्जी निर्धारित मूल्य से अधिक बेचता पाया जाता है तो मार्किट कमेटी, फरीदाबाद द्वारा उस पर इसी प्रकार जुर्माना लगाया जायेगा तथा विभागीय कार्यवाही अमल में लाते हुए उसका अनुमति पत्र निरस्त कर दिया जायेगा|
Post A Comment:
0 comments: