Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोजाना 600 जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहा है सावन किरपाल रूहानी मिशन बल्लबगढ़

Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: सावन किरपाल रूहानी मिशन  शाखा बल्लबगढ़ जो कि परम संत राजिंदर सिंह मार्ग, ऊंचा गांव में स्थित है। वर्तमान सतगुरु परम संत राजिंदर सिंह जी महाराज के निर्देश के अनुसार तथा स्थानीय प्रशासन  त्रिलोक चंद जी (एसडीएम) बल्लभगढ़ से अनुमति लेकर Covid 19 के इस संकट काल में दिनांक 29/3/2020 से जरूरत मंदो को लगभग 600 पैकेट रोज पहुंचाए जा रहे हैं। जिसमें कि आलू, पूरी, दाल, चावल, खिचड़ी तथा बच्चो के लिए बिस्कुट और टॉफी शामिल हैं। 

सेक्टर-62,63,64,65 की लेबर और झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोग तथा दौलत राम, लेबर कॉलोनी, सेक्टर-58 या कोई भी आराम से हमारे आश्रम से अपने लिए खाना ले सकता है। यह सेवा लॉक डाउन के दौरान 14/04/2020 तक रहेगी या इसके आगे प्रशासन के आदेश के अनुसार करते रहेंगे। यह सेवा महाराज जी की दया और संगत के सहयोग से चल रही है। ये जानकारी संस्था के भगत सिंह रावत ने दी है।  
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: