फरीदाबाद- आज दिनांक 20.04.2020 को अनाज मंडी, डबुआ तथा सेक्टर- 16, फरीदाबाद को पुर्णतः सेनिटाइज़ करने के उपरांत माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉ० जे० गणेसन तथा उपायुक्त यशपाल यादव जी के निर्देशों की अनुपालना करते हुए गेंहूँ की खरीद शुरू कर दी गई है|
मार्किट कमेटी फरीदाबाद के सचिव विपिन यादव ने बताया कि मार्किट कमेटी एवं एच०एस०ए०एम० बोर्ड द्वारा सभी किसानों को फ़ोन तथा मसेज के माध्यम से एक दिन पूर्व ही सूचना पहुचाई जा रही है कि उनको अपनी फसल मंडी में कल लेकर आनी है| आज अबतक 30 किसानो का लगभग 2000 कुविन्टल गेंहूँ खरीदा जा चूका है| उन्होंने कहा, जैसा सर्वविदित है वर्तमान समय में कोविड-19 जैसी महामारी से सम्पूर्ण देश जूझ रहा है ऐसे समय में मार्किट कमेटी, फरीदाबाद द्वारा पूर्ण सजगता व सुरक्षा के साथ इस रबी सीजन में गेंहूँ खरीद की प्रक्रिया को संचालित किया जा रहा है तथा मार्किट कमेटी, फरीदाबाद द्वारा साफ-सफाई व हाईजीन का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है|
मंडी परिसर में अनाज लेकर आने वाले सभी किसानों तथा उनके ट्रेक्टर-ट्रोल्लियों को पुर्णतः सेनिटाइज़ करने के उपरांत ही मंडी परिसर में प्रवेश कराया गया, सभी आढ़तियो, पल्लेदारों तथा मजदूरों को मास्क वितरित किये गए, सभी को सभी को समय-समय पर सेनिटाइज़र के माध्यम से बार-बार सेनिटाइज़ किया जा रहा है तथा Social Distancing को प्रभावी रूप से अमल में लाया जा रहा है| आज सेक्टर- 16 अनाज मंडी में एस०डी०एम० अमित कुमार, महेंदर वर्मा, ए०सी०पी० सेंट्रल, विपिन यादव, सचिव मार्किट कमेटी, फरीदाबाद, मुकेश शास्त्री चेयरमैन, अनिल कुमार, नीलामी अभिलेखक, देवराज, नीलामी अभिलेखक, हिमालय, निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं समस्त मंडी आढ़ती उपस्थित थे| मंडी के सभी गेट बंद करते हुए मात्र दो गेट खुले रखे गए है जहाँ एक गेट से प्रवेश तथा दुसरे गेट से निकासी की व्यवस्था बनाई गई है|
मार्किट कमेटी के सचिव विपिन यादव की सभी किसानों से अपील है कि वे सभी अपना अनाज पुर्णतः सुखा कर लाये तथा मंडी में Social Distancing बनाये रखने में मार्किट कमेटी फरीदाबाद का सहयोग करे ताकि हम सभी अपने समाज को कोरोना मुक्त बना सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर देश के विकास में अपना योगदान कर सकें।
Post A Comment:
0 comments: