फरीदाबाद: पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने सभी क्रेशर मालिकों को सूचित किया है कि आज उनकी प्रशासन से बातचीत हुई है और प्रशासन की तरफ से यह आदेश है कि अगर क्रेशर जोन में कोई भी गाड़ी माल लेने जाती है तो अब उसको परमिशन की जरूरत नहीं है। आप उस गाड़ी को रोड़ी डस्ट जो चीज भी भरे भरवा सकते हो बिना परमिशन के और अभी क्रेशर मशीन व डस्ट कृपया करके कोई भी गलती से मशीन ना चलाएं। भड़ाना के मुताबिक जैसे ही मशीन चलाने की अनुमति मिलेगी आपको तुरंत सूचना कर दी जाएगी , प्लांट चलाने की कोई भी परमिशन नहीं है।
क्रेशर जोन में मशीन चलाने की अनुमति नहीं, माल ले जाने की छूट- भड़ाना
Dharambir-Bhadana-Pali-News
Post A Comment:
0 comments: