फरीदाबाद: फरीदाबाद से कोरोना वायरस भगाने के लिए पुलिस, डाक्टर, मीडिया और सफाईकर्मी अपना सब कुछ दांव पर झोंक दे रहे हैं और अपनी जान की परवाह न कर कोई सड़कों पर तो कोई अस्पतालों में तो कोई शहर की सफाई में जुटा है और ऐसे योद्धाओं को मैं दिल से सलाम कर रहा हूँ। ये कहना है पाली क्रेशर जॉन के अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना का जिन्होंने आज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 21 में सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए भड़ाना ने कहा कि जिले के सफाईकर्मी पहले से ज्यादा समय तक काम कर रहे हैं और अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से युद्ध में सफाईकर्मियों का योगदान फरीदाबाद के लोग कभी नहीं भूल सकेंगे। इस मौके पर ओपी सलूजा, सोनल भाटिया भी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: