फरीदाबाद: पाली क्रेशर जॉन में लगभग ढाई हजार मजदूर रहते हैं और जबसे लॉकडाउन हुआ तभी से सभी मजदूरों का ख़याल रखा जा रहा है। इन्ही मजदूरों में से लगभग 80 मजदूर लॉकडाउन के शुरुआत में अपने गांव जा रहे थे जिन्हे रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया था और सूरजकुंड राधा स्वामी सत्संग घर में ठहरा दिया था। इन मजदूरों के बारे में लगातार जिला प्रशासन से बात चल रही थी और आज प्रशासन ने इन मजदूरों को रोडवेज की बसों में बैठाकर क्रेशर जोन में फिर छोड़ दिया और हम इन मजदूरों का भी ख़याल रखेंगे और इन्हे किसी चीज की कमी नहीं होने देखें। ये कहना है पाली क्रेशर जॉन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना और महासचिव हरीश मित्तल का जिन्होंने कहा कि क्रेशर जॉन के मजदूरों को हम अपने परिवार के सदस्य जैसा मानते हैं और हमेशा उनकी सहायता करते हैं।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव इस महामारी से जिले की जनता को बचाने का हर प्रयास कर रहे हैं और हमें भी इनका साथ देना चाहिए और हमारा प्रयास होना चाहिए कि एक भी मजदूर खाली पेट न सोये। उन्होंने कहा कि आज जो मजदूर यहाँ लाये गए हैं उनकी हर सहायता की जाएगी और क्रेशर जोन की पूरी टीम मिलकर मजदूरों की हर जरूरतें पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे महासचिव हरीश मित्तल शुरू से ही मजदूरों की सेवा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: