नई दिल्ली- कोरोना योद्धाओं पर लगातार हमले जारी हैं। डाक्टरों, पुलिसकर्मियों के बाद अब सफाईकर्मियों पर भी हमले शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश के देवास में अल्पसंख्यक समुदाय के एक इलाके में नाली साफ कर रहे सफाईकर्मियों पर शनिवार को जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। सफाई कर्मियों का कहना है कि आरोपियों ने उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और कहा कि नाली साफ करने से बहुत बदबू आती है। बचाव में तीनों सफाईकर्मी वहां से भागे तो आदिल ने तीनों का पीछा किया और दीपक एवं चंकी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
खातेगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि आशीष राजौर की शिकायत पर पुलिस ने आदिल खां, आदिल के पिता हबीब खां और गोप खां को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आदिल का भाई आरिफ खां फिलहाल फरार है। सफाई कर्मियों के प्रधान का कहना है कि जितने में मुस्लिम वार्ड हैं हम अब वहां सफाई करने नहीं जाएंगे, भले ही देवास के एसडीएम या कलेक्टर कहें। अब उनकी बाद भी नहीं मानेंगे।
Post A Comment:
0 comments: