नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। अब कोरोना पॉजिटिव मामले 500 के ऊपर पहुँच गए हैं जबकि 1800 लोगो की जाँच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार भी हैरान है क्यू कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 19 का कनेक्शन तबलीगी जमात के मरकज से है। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 503 है जिनमे 320 मरीज निजामुद्दीन मकराज की जमात के हैं। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
मकरज की जमात दिल्ली पर काफी भारी पड़ रही है। अस्पतालें भर रही हैं और डाक्टरों को भी खतरा है। हाल में गंगाराम अस्पताल के 100 से ज्यादा डाक्टरों को क्वारंटाइन में जाना पड़ा। दिल्ली के लोगों को भी खतरा है क्यू कि जमात के लोग दिल्ली की बाजारों में भी घूम रहे थे। यही कारण है कि केजरीवाल की नींद उड़ी हुई है जबकि उनके विधायक अमानतुल्ला खान अब भी जमात के आयोजक मौलाना मुहम्मद के साथ खड़े हैं।
Post A Comment:
0 comments: