फरीदाबाद-लगभग 25 दिन से लॉकडाउन चल रहा है और शहर के सक्षम लोगों ने शुरू से ही जरूरतमंदों की सेवा करना शुरू किया और अब भी जारी है। तमाम लोग जनता की सेवा कर रहे हैं। जरूरतमंदों तक राशन, भोजन पहुंचा रहे हैं तो कुछ लोग रात दिन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी नाकों पर चाय, नाश्ता करवा रहे हैं। लाकडाउन के कारण शहर की अधिकतर दुकानें बंद हैं जिस कारण नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी जरूरत के समय चाय तक नहीं पी सकते लेकिन शहर के लोग उन्ही किसी तरह की तकलीफ नहीं होने दे रहे हैं।
शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक त्यागी ने आज पुलिसकर्मियों की सेवा की। दीपक त्यागी शुरू से ही जरूरतमंदों को राशन बाँट रहे हैं। फरीदाबाद ही नहीं उन्होंने नॉएडा में भी मोर्चा संभाल रखा है। पुलिसकर्मियों की सेवा के साथ साथ आज भी उन्होंने जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी नीटू नम्बरदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: