फरीदाबाद: दिनांक 10.04.2020 को केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर निर्देशानुसार सब्जी मंडी, डबुआ, फरीदाबाद को पूरी तरह फोग-सेनिटाइज़िन्ग के माध्यम से सेनिटाइज़ कराया गया| इस तरह का सेनिटाइज़िन्ग सब्जी मंडी, डबुआ, फरीदाबाद में लॉक डाउन लागु होने के पश्च्यात तीसरी बार कराया गया है केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का मंडी की सेनिटाइज़िन्ग पर विशेष ध्यान है क्योकि माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का यह मानना है कि सब्जी मंडी एक ऐसा स्थान है जहाँ से पूरे समाज को उसकी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होती है तथा वहां आमजन भी अधिक संख्या में एकत्रित होते है ऐसे में मंडी जैसे स्थान को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखना बहुत आवश्यक है।
इससे पहले इसी डबुआ मंडी में सेनिटाइज़िन्ग-चैम्बर भी लगाया जा चूका है| मार्किट कमेटी, फरीदाबाद के सचिव विपिन जी का भी ये कहना है कि इन सब सुरक्षा साधनों को अपनाते हुए ही हम सब अपनी तथा अपनों की व पूरे समाज की इस कोरोना महामारी से सुरक्षा कर सकते है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मंडी परिसर आज Social Distancing की अवहेलना करने वाले 13 आढतियों पर 21,000/- रूपए का जुरमाना किया गया|
मार्किट कमेटी, फरीदाबाद के सचिव विपिन ने यह भी बताया कि इन सब कार्यों को करने में उपायुक्त महोदय यशपाल यादव एवं हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉ० जे० गणेसन का विशेष मार्गदर्शन रहा है| इस अवसर पर विपिन यादव, सचिव मार्किट कमेटी, फरीदाबाद, रणबीर पहलवान, प्रधान, सब्जी मंडी एसोसिएशन, डबुआ, कविंदर चौधरी, समाजसेवी, मनोज यादव, समाजसेवी, राजकुमार पोसवाल, आढ़ती, वीरेंदर शर्मा, मंडी आढ़तियों का उल्लेखनीय योगदान है| मार्किट कमेटी, फरीदाबाद के सचिव विपिन जी ने सभी आमजन से ये अपील की है कि सभी सुरक्षा साधनों को अपनाते हुए कोरोना महामारी का सामना करे ताकि सभी स्वयं अपने व अपने परिवारजन और जन समाज को स्वस्थ रखते हुए कोरोना मुक्त बना सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर देश के विकास में अपना योगदान कर सकें|
Post A Comment:
0 comments: