फरीदाबाद : लकडाउन के दौरान मुख्य बाजारों तक तो पुलिस पहुँच जा रही है और लॉकडाउन तोड़ने वालों और कला बाजारी करने वालों को सबक सिखा रही है लेकिन स्लम बस्तियों और कालोनी में पतली गलियों में जो दुकानदार हैं वो अब भी कालाबाजारी कर रहे हैं। यही सब देखते हुए डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने अब अपनी टीम को सादी वर्दी में गलियों में उतार दिया है। आज कई पुलिसकर्मी क्षेत्र की कालोनियों में बिना वर्दी के पहुंचे और लॉकडाउन तोड़ने वालों को चेतावनी दी कि वो दुबारा ऐसा न करें और गलियों में आने एवं सब्जी की दुकान चलाने वालों को भी सख्त चेतावनी दी कि वो सब्जी एवं अन्य जरूरी चीजें तय दाम पर बेंचें।
इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोग अब पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। कालोनियों के लोग लापरवाही कर रहे थे जिन्हे आज सख्त चेतावनी दी है और थाने के कई पुलिसकर्मियों को बिना वर्दी के क्षेत्र में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सरकारी राशन बंट रहा है जहां लोग भीड़ लगा रहे हैं। ऐसी जगहों पर भी थाने की टीम तैनात है और सोशल डिस्टेंस का पालन करवा राशन बंटवा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को हिदायत दी गई है कि तय समय तक दुकानें खोलें और कालाबाजारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: