नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ कोरोना के एक मरीज को लगाई गई पुलिस टीम और डाक्टरों पर पथराव हुआ है। बताया जा रहा है कि मेडिकल टीम ने मरीज को लेकर जैसे ही वहां से रवाना होने का प्रयास किया उसी समय मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई।
एम्बुलेंस के ड्राइवर का कहना है कि कई डाक्टर वहीं फंसे हैं और कई घायल हुए हैं। टीम मुरादाबाद के मदरसा तालीमुल कुरान मस्जिद हाजी नेब नवापुरा में जांच के लिए पहुंची थी तभी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया।
Attack on doctor and policemen in Moradabad. Guess which community attacked them? pic.twitter.com/tSh2LS1BpQ— Mrs. Lucifer 💎 (@Ar_Shivangni) April 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: