चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद अब हरियाणा पुलिस उन लोगों पर सख्त कार्यवाही करेगी जो मंडियों में राजनीति करने पहुँच रहे है। ऐसे नेताओं के साथ उनकी पूरी टोली होती है और लाकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों (सीपी और एसपी) को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के समय वर्तमान खरीद सीजन में राज्य की मंडियों में अनावश्यक रूप से एकत्रित होकर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन में चालू रबी सीजन के दौरान मंडियों में सभी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश तथा अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगाया जाए। ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।
Post A Comment:
0 comments: