नई दिल्ली- निजामुद्दीन का मकरज कहीं देश के हजारों लोगों की जान न ले ले क्यू कि इस मकरज के लापरवाह आयोजक के कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। कई राज्यों में जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो अब चौंकाने वाली खबर ये आ रही है कि जमात में शामिल हुए पांच लोगों ने ट्रेन में यात्रा की थी और अब रेलवे विभाग में भी हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक जिन ट्रेनों में इन्होने यात्रा की थी उनमे आंध्र प्रदेश को जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस, चेन्नै तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, चेन्नै को ही जानेवाली तमिलनाडु एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेलवे के सूत्रों की मानें तो हर ट्रेन में लगभग हजार लोग होते हैं जिनमे तमाम रेलवे के कर्मचारी भी होते हैं। इन सभी यात्रियों को कोरोना का खतरा है। इन लगभग पांच हजार यात्रियों को रेलवे ढूंढने में जुट गया है जो एक चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। फ़िलहाल रेलवे उन यात्रियों और अपने कर्मचारियों को ढूंढ रहा है जो इन जमातियों के संपर्क में आये थे।
Post A Comment:
0 comments: