नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा था इसी दौरान तबलीगी जमात के लोग जगह-जगह मिलने लगे और तमाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद कई राज्यों ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने कई जिलों के कई क्षेत्रों को सील कर दिया। लॉकडाउन में लोग बाहर आ जा रहे थे लेकिन अब सील के दौरान जिन क्षेत्रों को सील किया गया है वहां न कोई आ सकेगा न ही वहाँ से कोई बाहर जा सकेगा। सिर्फ पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी ही उधर आ जा सकेंगे। इस दौरान वहाँ मीडिया भी कवरेज करने जा जा सकेगी। अगर किसी मीडिया कर्म का उस क्षेत्र में दफ्तर है तो वो अपने दफ्तर जा सकेगा।
इस दौरान उन क्षेत्रों को सम्बंधित विभाग सेनेटाइज करेगा। सेनेटाइजेशन के लिए फायर सर्विस के मदद ली जा सकती है। इस दौरन उन क्षेत्रों में बैंक, दुकानें भी बंद रहेंगी। जिन दुकानों को दुकानें खोलने का पास मिला है उसे रद्द कर दिया जायेगा। प्रसाशन हर जरूरी सहायता उन क्षेत्रों में पहुंचाएगा। इस दौरान लोगो के घरों से निकलने पर पाबंदी होगी और यदि कोई इन आदेशों का पालन नहीं करता है तो उस पर कार्यवाही भी की जाएगी। इन क्षेत्रों के लोग परेशान न हों, प्रसाशन यहाँ हर जरूरी चीजें पहुंचाएगा। इसके लिए आप अपने राज्यों या जिलों में जारी हेल्पलाइन का नंबर प्रयोग कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: