नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज से निकले अधिकतर जमातियों में कोरोना मिलने से देश में हड़कंप मचा है। भारत के लोग सोंच रहे थे कि सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन इसी बीच निजामुद्दीन काण्ड सामने आ गया और अब तमाम चौंकाने वाले खुलासे होने लगे हैं। ये जमाती देश के कई जिलों में गए और अब उन जिलों में कोरोना फ़ैल गया है लेकिन सोंचने वाली बात ये है कि ये जमाती जिनसे मिले होंगे वो भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इन जमातियों के परिजन, रिश्तेदार भी खतरे में हैं।
ताजा जानकारी मिल रही है कि ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने मस्जिद में छिपे 10 इंडोनेशिया के लोगो को पकड़ा जो तबलीगी जमात से आकर छिपे हुये थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के सिपाही इमरान को 8 लोगों के साथ पकड़ा, सभी तबलीगी जमात से आये थे और इमरान छिपाने के लिये ले जा रहा था। सबको क्वारंटाइन में भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: