नई दिल्ली-देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। माना जा रहा था कि इससे कोरोना के मामले कम हो जाएंगे और धीरे-धीरे देश में सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन अचानक निजामुदीन काण्ड हो गया और अब देश के कई राज्यों में पहुंचे निजामुद्दीन के जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अब राजस्थान से एक खबर आ रही है जिसमे राजस्थान में 11 अन्य लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 131 हो गई है जिसमें दिल्ली तबलीगी जमात के 14 प्रतिभागी और दो इटली के लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।
महाराष्ट्र, केरल, तामूलनाडु और दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से इस लिए बढ़ रहे है क्यू कि यहाँ से दिल्ली जमात में शामिल अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अब तक देश में 1,965 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 50 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है। देश से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिनमे निजामुद्दीन के जमाती अब भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। जो आइसोलेशन में हैं वो भी नियमों की धज्जिया उडा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: