चंडीगढ़: हरियाणा के सैकड़ों गांवों में ग्रामीणों ने अपने गांव खुद सील कर लिए हैं। गांव के युवा रात दिन पहरा दे रहे है ताकि कोई बाहरी गांव में न घुस सके। दो हफ्ते पहले माना जा रहा था कि कोरोना वायरस शहरों तक ही सीमित रहेगा लेकिन अब स्लम बस्तियों, कालोनियों और गांवों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। मुख्य कारण निजामुदीन की जमात बताई जा रही है। पलवल, नूह के कई गांवों में फरीदाबाद के बड़खल गांव में जमातियों के कारण ही ये वाइरस पहुंचा है। इन जिलों के तमाम इलाके सील किये गए हैं।
हरियाणा के यमुनानगर के एक छोटे से गांव शादीपुर में आज सीआईडी के स्पेशल कमांडो जवान पहुंचे। एक दिन पहले शादीपुर गांव में एक जमाती कोरोना संक्रमित मिला था । रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने शादीपुर को कंटोनमेंट जोन बनाकर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। नए संक्रमित जमाती को भी दो अन्य कोरोना संक्रमितों के लिए ईएसआई अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है।
जिला यमुनानगर में सीआईडी के स्पेशल कमांडो जवान कोरोना संक्रमित गांव शादीपुर व ममीदी गांव में कॉम्बिंग करते हुए। pic.twitter.com/CXyJ30rgcZ— Yamunanagar Police (@police_ynr) April 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: