Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी करते पकडे गए कांग्रेसी नेता, BJP ने कहा हम राशन बाँट रहे हैं ये शराब 

Congress-Leader-With-Wine
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली में 12 बोतल  शराब ले जा रहे भारतीय यूथ कांग्रेस के सचिव
 शरवन राव को गिरफ्तार किया है । उन पर शराब तस्करी का आरोप है और  शरवन की गाड़ी पर आवश्यक सेवा  का पास भी लगा हुआ था जिसकी आड़ में शराब लायी जा रही थी। 

शरवन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा है कि मित्रों ये है कांग्रेस का चरित्र जहाँ  @BJP4India के लाखों कार्यकर्ता 5 करोड़ जरूरतमंदो तक प्रत्येक दिन भोजन पहुँचाने का काम कर रहें है, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी Lutyens Delhi में चोरी छिपे महंगी शराब बाँट रहे है ..तस्करी कर रहे है, वाह राहुल जी क्या STRATEGY है!!
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि एक और भाजपा,RSS और स्वयं सेवी संगठन जरूरतमंदो के लिए कार्यरत है वहीं,@INCIndia के National Secretay,Incharge Maharastra और Disaster Managment के अध्यक्ष श्री श्रावण राव को कल हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी में गिरफ़्तार किया गया।
उनके car पर essential service का पास भी लगा हुआ था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: