नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल थाने के दो सिपाही कोरोना के चपेट में आ गए जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। संक्रमित सिपाहियों में एक इंस्पेक्टर का आपरेटर है और अब आशंका है कि SHO भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं इसलिए आनन् फानन में सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट करवाया गया है। थाने 80 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है, इसमें इंस्पेक्टर से नीचे रैंक के सभी पुलिसकर्मी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित जमाती मिलने के बाद पता चला था कि चांदनी महल इलाके की अलग-अलग मस्जिदों में भी काफी जमाती छिपे हुए हैं। प्रशासन के साथ छापामारी कर पुलिस ने यहां से करीब 185 जमातियों को निकालकर गुलाबी बाग के क्वारंटीन सेंटर भेजा था। यहां से निकाले गए करीब 57 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने की वजह से दिल्ली सरकार ने चांदनी महल के कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था। इन्ही जमातियों को पकड़ने के चक्कर में ये सिपाही कोरोना की चपेट में आये हैं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था बाहर की भी फोर्स संभाल रही है।
Chandni mahal police station constable has infected from corona.. #Chandni mahal #corona #Delhi police #salutecoronawarriors pic.twitter.com/sne5pbMjlU— ankit mittal (@ankitmi46742675) April 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: