फरीदाबाद: :शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती संस्था द्वारा बल्लभगढ़ में स्थित भगत सिंह कालोनी में 97 लोगों को राशन वितरित किया गया | जिसमें कि राशन में आटा,चावल,दाल,आलू,सरसो का तेल आदि सामान गरीब दिहाड़ी मजदूरों को वितरित किया गया है | शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष राजेश गोयल ने ये राशन शनिवार को भी वितरित किया है | उन्होंने कहा था कि जब लॉकडाउन रहेगा जब-तक राशन वितरित करा रहूंगा और ये बात सही हो रही है कि इस लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बनकर सामने जाकर गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को राशन दे रहे हैं ये सबसे बड़ी बात है कि इस समय शहर की कुछ जगहों पर गरीब लोगों को एक टाईम का खाना नही मिल पा रहा है
इन सभी समस्याओं को लेकर शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष राजेश गोयल ने एक मुहिम चलाई है | जिसमें कि रोज 90 व 150 लोगों को राशन वितरित करेंगे | तो वहीं राजेश गोयल ने बताया कि आज हमने 97 लोगों को राशन जो वितरित किया है इस राशन में घरेलू खाने पीने वाले सामग्री हमने वितरित किया है और अगर कहीं ओर गरीब लोग हैं तो उन तक भी राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा | तो दूसरी तरफ विकास कुमार गोयल ने बताया कि हमारे यहां पर जो राशन हम वितरित कर रहे हैं ये सब गरीबों का हक है बस हम तो वितरित कर रहे हैं और जब इन गरीबों का हम पर हक होगा हम इसी तरह से राशन वितरित करते रहेंगे | इस मौके पर विशाल गोयल,संजय गर्ग,महेंद्रपाल सिंह,राजेंद्र सिंह ये सभी गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे |
Post A Comment:
0 comments: