नई दिल्ली- कोरोना महामारी और निजामुद्दीन काण्ड को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने एक विवादित ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि फैला होगा चमगादड़ से तुम्हारे वहा। हमारे हिंदुस्तान में तो जाहिल सूअरों से फैल रहा है
बाद में उन्होंने सफाई देते हुए लिखा है कि डॉक्टर ,पुलिस,नर्स जो इस संकट के समय देश की ढा़ल बनकर खड़े हैं उन पर हमला करने वालों को और क्या संज्ञा दूं।इसमें मेरा किसी धर्म जाति विशेष के खिलाफ लिखने का कोई मकसद नहीं है।मैंने इस ट्वीट मैं सिर्फ कोरोना सेनानियों पर हमलावरों के खिलाफ लिखा है और आगे भी लिखती रहूंगी।फैला होगा चमगादड़ से तुम्हारे वहा।— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 2, 2020
हमारे हिंदुस्तान में तो जाहिल सूअरों से फैल रहा है 🙂#NizamuddinIdiots
डॉक्टर ,पुलिस,नर्स जो इस संकट के समय देश की ढा़ल बनकर खड़े हैं उन पर हमला करने वालों को और क्या संज्ञा दूं।इसमें मेरा किसी धर्म जाति विशेष के खिलाफ लिखने का कोई मकसद नहीं है।मैंने इस ट्वीट मैं सिर्फ कोरोना सेनानियों पर हमलावरों के खिलाफ लिखा है और आगे भी लिखती रहूंगी। https://t.co/YK4oILIHsx— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: