चंडीगढ़: हरियाणा में अब नेता भी गिरफ्तार किये जा सकते हैं। कई दिनों से विपक्षी नेता प्रदेश की मंडियों में पहुँच रहे है और उनके साथ तमाम लोग रहते हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन होता है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सभी नेताओं चाहे वो सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के,मैं सब से कहना चाहता हूं कि अगर मंडियों में जाकर वो भीड़ इकट्ठी करेंगे तो मजबूरन हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। विज ने कहा कि मैंने सभी SP, CP को कहा है कि कोई भी नेता अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो तुरंत कार्रवाई करें।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiXBC3P10IAkWhl7ZmiDbXHuolZvczYIxzB8wegvrKjsNheiHXrtkTdUUY5emR3ACGifnaehpdt81JRDijZ6672VCXllygvaORgRA8GvdwxNDJBN65ygEsHtg5zgovPUiHXs0zdmK1RKEX3h3ox_38LKyYoNxbgeD6jdyl8VOLD_eEsiHs5zcB_9U5fTqY/s16000/haryanaabtak_ad2.jpg)
विज का पुलिस अधिकारियों को निर्देश, नेता मंडी में इकट्ठे हो तो पकड़ लो
Anil-Vij-Haryana-news
Post A Comment:
0 comments: