Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? - ऐसी भाषा पर घिरीं कांग्रेस की अलका लांबा

Alba-Lamba-Congress-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: चांदनी चौक से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं अलका लाम्बा  सोशल मीडिया पर जमकर घेरी जा रही हैं। लोग उनके बारे में अपशब्द भी लिख रहे हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लाम्बा ने एक ट्वीट कर लिखा है कि अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)?
जिसके साथ तूने DP लगा रखी है,अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे
इसके बाद ओलम्पिक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा कि नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है
@LambaAlka
 आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया।जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है । उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा।पुरा देश साथ में खड़ा है । बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।
एक और ट्वीट में योगेश्वर दत्त ने लिखा कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री
@narendramodi
 जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba
देखें अलका लम्बा पर कैसे भड़क गए हैं लोग, लोग लिख रहे हैं कि ऐसी भाषा जीबी पर बोली जाती है। वहाँ की वैश्याएँ? ट्वीट के नीचे पढ़ें
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: