नई दिल्ली- यूपी में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत आगरा जिले में हुई है। यहां अब तक कोविड-19 से आठ लोगों की जान जा चुकी है जबकि यहां संक्रमित लोगों की संख्या 348 है। मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों के मामले में आगरा यूपी में सबसे ऊपर है। कोरोना के बढ़ते मामले देख आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल खुद सड़क पर उतर आये। उन्होंने पूरे आगरा को सेनीटाइज करवाया और कई जगहों पर खुद भी क्षेत्रों को सेनीटाइज करते दिखे।
सांसद बघेल के साथ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष चौधरी राकेश बघेल भी मैदान में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल लॉकडाउन के पहले दिन से ही सड़क पर हैं और पूरे क्षेत्र की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द कोरोना को आगरा से भगाएंगे, इसके लिए स्थानीय लोग हमारा साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें।
Post A Comment:
0 comments: