नई दिल्ली: दिल्ली, मुंबई के बाद कोरोना मध्य प्रदेश के इंदौर में जमकर तांडव मचा रहा है। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश में सामने आए, जहां 361 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 244 मामले तो अकेले इंदौर में सामने आए। यहाँ कुल मामलों की संख्या 800 से ऊपर पहुँच गई है। इंदौर में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहाँ हाल में डाक्टरों पर हमला भी हुआ था और उसी इलाके में कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे है तो अब इंदौर से एक बड़ी खबर ये भी आ रही है कि यहाँ के हीरा नगर थाना क्षेत्र में सड़क पर एक शख्स कुछ नोट फेंककर चला गया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत है।
नोट देखने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस और नगर निगम की टीम वहां पहुंचकर नोटों को हटाया। फिर उस जगह को भी सैनिटाइज किया। नोट उठाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट रहे थे। अफवाह थी कि कोरोना के किसी मरीज ने इन नोटों को यहां फेंका है ताकि नोट उठाने वालों को कोरोना हो जाए। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है लेकिन अभी तक नोट फेंकने वाले का पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1299 हो गई है। इनमें से 842 मामले अकेले इंदौर में हैं। यानी राज्य के 65% कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी इसी शहर में हैं। भोपाल में 196 लोग संक्रमित हैं।
Post A Comment:
0 comments: