नई दिल्ली: लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर सरकार का कोई न कोई निर्णय जल्द सामने आ जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय पर बात हुई लेकिन पंजाब में कल ही एलान कर दिया गया था कि लाकडाउन को एक मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। पंजाब में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ये महामारी गांवों में भी फैलने लगी है। मोहाली के एक गांव में 34 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
मोहाली में अब तक कोरोना के कुल 50 केस सामने आये हैं जबकि जवाहरपुर गांव में 34 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमे दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोग इलाज के बाद ठीक हो गए। गांव में इतने ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने से हर कोई हैरान है। यही कारण है कि पंजाब सरकार ने लाकडाउन 1 मई तक बढ़ा दिया।
Post A Comment:
0 comments: