Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोना फैलाने के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, 3 गिरफ्तार 

22-year-old Mehboob Ali man was beaten to death in India
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- देश में चल रहीं अफवाहों और कुछ लोगों की करतूतों के कारण दिल्ली में एक युवक की जान चली गई। दिल्ली के बवाना के हरेवली गांव निवासी 22 वर्षीय महबूब अली की कोरोना फैलाने के शक मे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तीन लोगो को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
महबूब अली तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गया था और 45 दिनों के बाद सब्जियों के एक ट्रक में बैठकर दिल्ली वापस आया। उसे आजादपुर सब्जी मंडी से पकड़ा गया था लेकिन चिकित्सीय परीक्षण के बाद छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि जब वह अपने गांव पहुंचा तो अफवाह फैल गई कि अली की कोरोना वायरस फैलाने की योजना है।  रविवार को उसे खेतों में ले जा कर पीटा गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: