नई दिल्ली: तबलीगी जमातियों ने हरियाणा सरकार को हैरत में डाल दिया है। प्रदेश में तबलीगी जमातियों की संख्या बढ़कर 1526 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में इनकी संख्या 150 से अधिक बढ़ी है। अधिकतर जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिस कारण सरकार परेशान हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कल देर रात्रि कहा कि जरूरत पड़ने पर वो लाकडाउन बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
हाल में गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तबलीगी जमातियों से कहा था कि वे खुद ही सरेंडर करें। अगर पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि सोमवार को सामने आए 150 से अधिक जमातियों में से कुछ ने खुद ही सरेंडर किया है। सबसे अधिक 678 तबलीगी नूंह में मिले हैं वहीं यमुनानगर में इनकी संख्या 231 है। फरीदाबाद, पलवल जैसे जिलों में भी तबलीगी जमात से अचानक कोरोना के मरीज बढे हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने तबलीगी जमातियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे 8 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जिला प्रशासन के पास रिपोर्ट करें। अगर इसके बाद पुलिस ने किसी भी जमाती को पकड़ा तो उसके खिलाफ बहुत ही सख्त कार्रवाई होने वाली है।
Post A Comment:
0 comments: