नई दिल्ली: रेलवे 15 अप्रैल से ट्रेनें चलाने जा रहा है लेकिन अब ट्रेन से चलना इतना आसान नहीं होगा। जब तक देश से कोरोना वायरस का सफाया नहीं हो जाता तब तक रेलवे विभाग कई नियमों के तहत ट्रेनें चलाएगा। यात्रियों को चार घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा और उनकी पूरी तरह से जांच होगी। अगर कोई बुखार से पीड़ित पाया गया तो ट्रेन में नहीं चढ़ सकेगा। फिलहाल आरक्षित टिकट वाले ही आ जा सकेंगे। नान ऐसी ट्रेनें ही चलेंगी और ट्रेनें ज्यादा स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
अगर कोई बीमार पाया गया तो ट्रेन में तैनात टीटीई या अन्य स्टाफ उसे रास्ते में ही उतार देंगे। यात्रियों को मास्क और ग्लब्स भी दिया जायेगा और ट्रेनों में सोशल डिस्टेंस का भी पालन करवाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उत्तर भारत में 307 ट्रेन चलाने की योजना है। इसमें से एडवांस बुकिंग के चलते 133 ट्रेन में सीटे हाउसफुल होने के कारण लंबी वेटिंग चल रही हैं। वेटिंग टिकट को रद किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: