Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

निजामुद्दीन काण्ड, गन्ने के खेत में छिपे 14 जमाती पकडे गए  

14-Jamati-UP-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: निजामुद्दीन काण्ड के बाद देश में जमातियों को हर कोई शक की नजर से देख रहा है और यही कारण है कि किसी भी जमात में शामिल होने वाले जमाती इधर उधर छिपने को मजबूर हैं। अब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला  सामने आया है।  जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव के समीप गन्ने के खेत के रास्ते जा रहे 14 जमातियों को पकड़ा गया।  इन्हें देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। ये गन्ने के खेतों में छिप गए थे लेकिन पुलिस से बच नहीं सके। 

सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और उन सभी को जमातियों को पकड़कर शिव दुलारी देवी दल डपट शाही महिला महाविद्यालय में पहुंचाया।  पूछताछ में इन लोगों ने अपना पता नेपाल के जिला सीरहा बताया। जमातियों ने बताया कि वे नेपाल में इस्तेमा जमात में जुड़े हैं और 15-17 फरवरी वीरगंज के पास आयोजित जलसे में शामिल हुए थे।  ये लोग रक्सौल से बॉर्डर पार करके खड्डा पहुंचे थे और कई मस्जिदों में शामिल होते हुए दिल्ली जा रहे थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: