नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कुछ देर पहले जोरदार बारिश हुई और कई जगहों पर जमकर ओले गिरने की सूचना है। फरीदाबाद में भी कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्ट की सूचना है। मौसम विभाग के मुताबिक लगभग दो हफ्ते तक तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं आएगी और कभी-धूप, कभी छांव का आलम रहेगा।
ओलावृष्ट से सबसे ज्यादा किसानों का नुकसान हो रहा है और लगातार कई तरह की फसलें चौपट होती जा रही हैं।
What is with the weather in Delhi NCR, for god sake it is Mid March. #DelhiRains pic.twitter.com/s2r1K9zjl3— Aashita Dutta (@Aashita) March 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: