नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दहशत है लेकिन उत्तर प्रदेश से एक गजब की खबर आ रही है जहाँ कानपुर की एक महिला ने एक पुलिस अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है। छेड़छाड़ के एक मामले में पुलिस अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है और महिला का कहना है कि उसे कुछ गुंडों ने धमकी दी और कहा तुम्हारे ऊपर तेज़ाब फेंक देंगे।
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और जांच चकेरी थाने के उपनिरीक्षण रामआसरे त्रिपाठी को दी गई थी। पीड़िता ने दरोगा त्रिपाठी से बात की और धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने को कहा तो दरोगा ने कोरोना वायरस का सहारा लेकर मामले को टालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे कोरोना हो गया है। बातचीत का आडियो वायरल हो गया है सुनें।
Post A Comment:
0 comments: