नई दिल्ली: आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप ताहिर हुसैन ने आज खुद को सरेंडर कर दिया लेकिन सरेंडर के पहले उन्होंने कहा कि इस दंगे में मैं पूरी तरह से तवाह हो चुका हूँ। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चाहो तो मेरा नार्को टेस्ट करवा लो। ताहिर हुसैन जब सरेंडर करने पहुंचे थे तो कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अभी सुनवाई नहीं हो सकती जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ताहिर हुसैन काफी डरे हुए से लग रहे थे। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोप के बाद मैं इधर उधर भाग रहा हूँ लेकिन मेरे ऊपर आरोप पर आरोप लगते जा रहे है जिस कारण मैंने सरेंडर करने का फैसला किया और इस वक्त मैं बहुत डरा हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि इस दंगे ने मेरा सब कुछ तवाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे घर में बम, गुलेल, पत्थर, तेजाब कैसे और कहाँ से आये ये मुझे पता नहीं है। मुझे ये एक साजिश लग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता एवं मेरे पूर्व सहयोगी कपिल मिश्रा मुझे फंसा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: